1 / 10मॉडल, सिंगर और टीवी एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेहद हॉट बिकीनी तस्वीरें शेयर की हैं।2 / 10बता दें इस तस्वीर में उनके साथ उनकी दोस्त मोनिका डोगरा भी बिकीनी तस्वीर में नजर आ रही हैं।3 / 10शिबानी अक्सर लाइमलाइट में बने रहने के लिए अपनी हॉट फोटोज का तड़का सोशल मीडिया पर लगाती रहती हैं।4 / 10बता दें शिबानी अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं।5 / 10खबरों की मानें तो शिबानी बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की डेट कर रही हैं।6 / 10हाल ही में शिबानी ने फरहान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें शिबानी फरहान के हाथों में हाथ डाले दिखाई दी थी।7 / 10शिबानी कलर्स चैनल के शो 'खतरों के खिलाड़ी-8' में नजर आई थीं।8 / 10शिबानी का जन्म एक मराठी परिवार में 27 अगस्त 1981 को पुणे के महाराष्ट्र में हुआ था।9 / 10शिबानी फिल्म 'भावेश जोशी' फिल्म में आइटम नंबर भी कर चुकी हैं।10 / 10इसके अलावा शिबानी सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में भी नजर आ चुकी हैं।