1 / 11बॉलीवुड मेंअपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाली नेहा धू्पिया आज जन्मदिन है। बॉलीवुड में नेहा अपनी पहली ही फिल्म से हॉट अवतार से सुर्खियों में बटोरने में कामयाब रही थीं।2 / 11ऐसे में जब उन्हें मौका मिलता है, वो अपनी हॉट अवतार दिखाने में पीछे नहीं रहती हैं। 27 अगस्त 1980 केरला के कोच्ची में जन्म हुआ था।3 / 11नेहा एक पंजाबी सिख परिवार में ताल्लुक रखती है और बचपन में आर्मी स्कूल में पढाई की और अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यायल से पूरी की।4 / 11नेहा ने अब तक आइटम सांग से लेकर हर तरह के रोल फैंस के सामने पेश किए और सराहना भी बटोरी।5 / 11नेहा धूपिया ने इन दिनों जमकर सुर्खियों में हैं। नेहा ने सबको तब चौंकाया जब सीधे अपनी शादी की फोटो पोस्ट की थीं। नेहा और अंगद बेदी ने गुपचुप शादी की थी जिसकी तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया था।6 / 11शादी के वक्त हर किसी के मन में इन दोनों की लव स्टोरी को लेकर भी सवाल आए थे। कहते हैं कि पहली बार अंगद ने नेहा को जिम में देखा था। उस वक्त अंगद दिल्ली में अंडर 19 खेलते थे और नेहा मिस इंडिया पेजेंट की तैयारी कर रही थी।7 / 11नेहा ने फेमिना मिस इंडिया और फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था।8 / 11इसको जीतमे के बाद नेहा को मिस यूनिवर्स प्रतोयोगिता में भाग लिया था। हांलाकि वह इसको जीत नहीं पाई थीं लेकिन वह इसमें टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहीं थीं।9 / 11नेहा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की साल 2003 में फिल्म 'कयामत : सिटी अंडर थ्रीट' से की थी। इसके बाद 'जूली', 'क्या कूल हैं हम', 'गरम मसाला' , 'चुप-चुप के' , 'शूट आउट अट लोखंडवाला' , 'सिंह इज किंग' , 'दे दनादन', 'एक्शन रीप्ले' और 'रश' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नेहा ने काम किया है।10 / 11वे मलयालम, तेलुगु, जापानी, उर्दू और पंजाबी भाषाओं की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।11 / 11नेहा ने फैशन डिज़ाइनर पायल सिंघल के लिए रैम्प पर वॉक किया है।