1 / 9ऐसा लगता है कि सारा खान और विवादों का चोली दामन का साथ है.2 / 9बिग बॉस में शादी करने से लेकर तलाक तक सारा हमेशा विवादों में ही फंसी दिखाई दीं.3 / 9सारा खान अपने न्यूड वीडियो को लेकर जरदस्त चर्चा में हैं. इस वीडियो में सारा पूरी तरह से नग्न होकर बाथटब में नहाती नज़र आ रही हैं.4 / 9यह वीडियो क्लिप किसी भी तरह से सोशल मीडिया में शेयर करने लायक नहीं था. 5 / 9इस वीडियो को सारा की बहन आएरा खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था.6 / 9वीडियो में सारा और आएरा दोनों बाथटब में न्यूड होकर एन्जॉय करती दिख रही थीं. हालांकि बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया. 7 / 9एक्ट्रेस के मुताबिक, यह पोस्ट उनकी बहन द्वारा गलती से पोस्ट किया गया था जो पता चलते ही तुरंत ही डिलीट कर दिया गया.8 / 9यह वीडियो उनकी अपनी बहन के साथ मौजमस्ती करते समय शूट किया गया था जो बहन ने गलती से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.9 / 9सारा अपने परिवार के साथ आजकल हॉलिडे ट्रिप पर हैं