1 / 9एली अवराम ने हाल ही में अपनी बिकीनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।2 / 9कुछ घंटों पहले शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 1 लाख 45 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।3 / 9एली इससे पहले भी कई बार अपनी बोल्ड तस्वीरें और हॅाट वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।4 / 9इंस्टाग्राम पर एली के 2.1m फ़ॉलोअर हैं।5 / 9उनके फैंस उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं।6 / 9एली अवराम रियलिटी शो बिग बॉस में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।7 / 9एली किस किस को प्यार करूं और मिकी वायरस जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।8 / 9एली अपनी पर्सनल लाइफ और अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।9 / 9एली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है।