हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन ने 11 साल बाद गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, देखें Photos
By ललित कुमार | Updated: August 20, 2019 15:26 IST2019-08-20T15:26:19+5:302019-08-20T15:26:19+5:30

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन उर्फ 'द रॉक' ने हाल ही में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड लॉरेन हशियन से शादी कर ली है।

ड्वेन जॉनसन और लॉरेन हशियन की शादी के दौरान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

ड्वेन जॉनसन और लॉरेन हशियन पिछले 11 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

जॉनसन ने लॉरेन से 18 अगस्त को हवाई में शादी की है।

जॉनसन ने इसी महीने 2 अगस्त को WWE से सन्यास लिया है।

जॉनसन ने फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत डाक्यूमेंट्री फिल्म 'बियॉन्ड द मेट' से की थी।

हाल ही में जॉनसन की फिल्म 'हॉब्स एंड शॉ' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई है।

ड्वेन जॉनसन की यह दूसरी शादी और पहली शादी से उन्हें तीन बच्चे हैं।

















