1 / 8अरबाज खान की एक्स-गर्लफ्रेंड येलो मेहरा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हॉटनेस की सारी हदें पार करते हुए बेहद सेक्सी बिकीनी तस्वीर शेयर की है।2 / 8अपनी वाइफ मलाइका अरोड़ा से अलग होने के बाद ही अरबाज और येलो नजदीक आए थे।3 / 8दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की थी।4 / 8येलो मेहरा एक शेफ, इंटीरियर डिजाइनर, और मॉडल भी हैं।5 / 8येलो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और दिलकश तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।6 / 8सिर्फ इतना ही नहीं इससे पहले भी कई बार येलो इंस्टाग्राम पर बिकीनी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।7 / 8अरबाज और येलो जब एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, तब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक साथ कई तस्वीरें भी शेयर की थी।8 / 8येलो की इन तस्वीरों को कोई एक बार देख ले तो देखता ही रह जाए।