Weather Heatwave: अत्यधिक गर्मी आपकी आंखों के लिए खतरनाक, विशेषज्ञ बोले-एलर्जी और संक्रमण का होना काफी आम, कारण

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 1, 2022 07:48 PM2022-05-01T19:48:05+5:302022-05-01T19:51:25+5:30

Next

गर्मी के मौसम में तापमान अधिक होने से आंखों में एलर्जी और संक्रमण का होना काफी आम है और विशेषज्ञों का मानना है कि यह समय आंखों की देखभाल के लिहाज से काफी अहम होता है।

नयी दिल्ली स्थित ‘विजन आई सेंटर’ के चिकित्सा निदेशक डॉ. तुषार ग्रोवर का कहना है, ‘‘एलर्जी, संक्रमण और आंखों में सूखापन (ड्राइ आई) कुछ ऐसी स्थितियां हैं, जिसमें हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

इस दौरान अगर समय पर चिकित्सा सलाह का पालन नहीं किया गया तो स्थिति और खराब हो सकती है।” इसके अलावा हवा में प्रदूषकों का उच्च स्तर भी एक बड़ी चुनौती है।

संक्रमण या एलर्जी के लक्षणों में आंखों में खुजली, लाल होना या जलन का अनुभव हो सकता है।

आगरा स्थित ‘उजाला सिग्नस रेनबो अस्पताल’ में वरिष्ठ सलाहकार (रेटिना और ऑप्थल्मोलॉजी) डॉ. चिकिर्शा जैन ने कहा कि गर्मियों के दौरान हमारी आंखें संवेदनशील हो जाती हैं, इसलिए उनकी देखभाल करना आवश्यक है।

यहां तक ​​​​कि अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस लगाए हुए हैं, तो भी चश्मा पहनने से आपकी आंखों की सुरक्षा हो सकती है।

विशेषज्ञों के मुताबिक स्कूल अब फिर से खुल गए हैं, इसलिए आंखों की जांच को अनिवार्य माना जाना चाहिए।