गर्दन का कालापन कैसे हटाए? ये 5 चीजें लगाएं, काली गर्दन से मिलेगा छुटकारा

By संदीप दाहिमा | Updated: February 28, 2022 13:52 IST2022-02-28T12:34:48+5:302022-02-28T13:52:29+5:30

Next

एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य यौगिक तत्व त्वचा की पुरानी कोशिकाओं की मरम्मत कर नयी त्वचा का उत्पादन करने में सहायता करते हैं।गर्दन को साफ करने के लिए आप एलोवेरा के ताजे पत्तों से जेल निकालें और गर्दन पर धीरे-धीरे माइलिश करें। मालिश करने के बाद 20 मिनट तक छोड़ दें। कुछ देर बाद पानी से धो लें। तेजी से गर्दन को गोरा करने के लिए आप इसे दिन में दो बार प्रयोग कर सकते हैं।

गर्दन में चमक लाने में अखरोट और दही का मिश्रण गर्दन पर लगाएं। इसके लिए आप अखरोट को बारीक पीसकर उसमें दही मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी काली पड़ गई गर्दन पर सफ्ताह में दो या तीन बार लगाएं, गर्दन का कालापन जल्द ही दूर होगा।

2 चम्‍मच बेकिंग सोडा मे थोड़ा सा पानी मिला लें और एक गाढ़ा सा घोल तैयार कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को अपनी गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद ठंडे पानी की मदद से इसे साफ कर दे। कुछ ही दिनो के प्रयोग से आपकी गर्दन का कालापन खत्म हो जाएगा।

नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो प्राकृतिक विरंजन एजेंट है। जो की त्वचा के रूखेपन, सूखेपन और कालेपन को जल्द ही सही करने में मदद करता है। इसका प्रभावी असर के लिए आप नीबूं के रस को अपने गर्दन में लगाएं। ध्यान रखें की नीबूं का रस लगाने के बाद धूप में जाने से बचें।

गर्दन पर आलू के रस को लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें, सूख जाने के बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। इसका प्रयोग को प्रभावी बनाने के लिए आप आलू के रस में नीबूं का रस मिलाएं और अपने गर्दन में लगाएं। आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।