भारत में कोविड-19 उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 18,802 हुई

By संदीप दाहिमा | Published: October 29, 2022 12:33 PM2022-10-29T12:33:58+5:302022-10-29T12:38:31+5:30

Next
covid cases in india in last 24 hours today | covid-cases-in-india-in-last-24-hours-today | Latest health Photos at Lokmatnews.in

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,574 नए मरीज मिलने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,50,662 हो गई है। वहीं, संक्रमण से नौ और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,29,008 पर पहुंच गया है।

Coronavirus Live Updates | coronavirus-live-updates | Latest health Photos at Lokmatnews.in

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,398 से घटकर 18,802 रह गई है। बीते 24 घंटे में इलाजरत मरीजों की संख्या में 596 की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने बताया कि नौ और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,29,008 हो गई है।

covid 19 cases in india in last 24 hours today | covid-19-cases-in-india-in-last-24-hours-today | Latest health Photos at Lokmatnews.in

इन नौ मौतों में से पांच केरल में हुईं, जबकि छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र में एक-एक संक्रमित की जान गई। मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या कुल मामलों का 0.44 फीसदी है, जबकि कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

omicron covid cases in india in last 24 hours today | omicron-covid-cases-in-india-in-last-24-hours-today | Latest health Photos at Lokmatnews.in

मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.11 फीसदी दर्ज की गई है। देश में कुल 4,41,02,852 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, देशभर में कोविड रोधी टीकों की 219.62 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

covid cases in india in last 24 hours today state wise in hindi | covid-cases-in-india-in-last-24-hours-today-state-wise-in-hindi | Latest health Photos at Lokmatnews.in

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।