Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन से जुड़े 5 बड़े सवालों के जवाब

By संदीप दाहिमा | Published: January 4, 2021 08:56 PM2021-01-04T20:56:45+5:302021-01-04T21:05:03+5:30

Next

वैक्सीन आम जनता को कब मिलेगी ? अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे, इसके बाद बुजुर्ग लोगों को टीका दिया जाएगा, इसके बाद आम लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

छोटे बच्चों को वैक्सीन कब लगेगी ? अब तक स्वदेशी तौर पर बनी कोवैक्सीन को 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति दी गई है।

वैक्सीन लगने के बाद नही होगा कोरोना ? विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीन लगने के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी लेकिन इसके बाद मास्क पहनने और सैनिटाइजेशन के लिए कहा गया है।

भारत में किन वैक्सीन को मिली मंजूरी ? भारत में DCGI ने अब तक सिर्फ दो वैक्सीन को मंजूरी दी है, पहली 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड' और दूसरी 'भारत बायोटैक की कोवैक्सीन'।

वैक्सीन लगने का नंबर कब आएगा ? वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाने के लिए Co-WIN App नाम से एक ऐप बनाई गई है और जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाएगी, उनके फोन पर पहले ही मैसेज आ जाएगा।