मेसी ने शेयर की वाइफ संग 'क्रिसमस सेलिब्रेशन' की तस्वीर, मिले इतने लाख लाइक्स, हुई जबर्दस्त वायरल
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 28, 2018 13:07 IST2018-12-28T13:07:50+5:302018-12-28T13:07:50+5:30

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुजो के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है, जो हो रही है खूब वायरल

मेसी ने अपनी बचपन की दोस्त एंटोनेला से पिछले साल अर्जेंटीना के रोसारियो में शादी की थी

मेसी और एंटोनेला के तीन बच्चे हैं, जिनमें थियागो का जन्म 2012, मैटियो का 2015 और साइरो का 2018 में हुआ है।

एंटोनेला और मेसी एकदूसरे को 5 साल की उम्र से जानते हैं और 2008 से एकदूसरे को डेट करने के बाद 2017 में शादी की।

इस कपल के शादी से पहले दो बेटे थे। एंटोनेला मेसी के बेस्ट फ्रेंड लुकास स्कागिला की कजिन हैं, जो खुद एक फुटबॉल रहे हैं।

मेसी इन दिनों अपने बच्चों और पत्नी एंटोनेला के साथ क्रिसमस की छुट्टियों का लुल्फ उठा रहे हैं।

लियोनेल मेसी अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर हैं, जो अपने करियर में अब तक 500 से ज्यादा गोल दाग चुके हैं

मेरी और उनकी पत्नी एंटोनेला की जोड़ी खेल जगत की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है

















