सुबह अगर है ऑफिस जाने की जल्दी, तो मिनटों में बनाएं सूजी-दही सैंडविच

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 12, 2018 08:52 AM2018-06-12T08:52:09+5:302018-06-12T08:52:09+5:30

Next

जब भी झटपट नाश्ते की बात आती है, मन में सैंडविच रेसिपी का ख्याल आता है। और सूजी दही सैंडविच की तो बात ही निराली है।

सूजी दही सैंडविच झटपट बन जाती है और खाने में बेहद यमी होती है। साथ ही ये स्वास्थय के लिए भी अच्छी होती है।

आप भी सूजी दही सैंडविच बनाइए और अपने घर वालों की खिलाइए टेस्टी और हेल्दी नाश्ता।

ब्रेड - 6 स्लाइज सूजी या रवा - 1 कप दही - 1 कप अदरक पेस्ट - 1 छोटा चम्मच हरी मिर्च - 1 स्लाइज तेल - 4 बड़े चम्मच हरी धनिया - 2 ब

इसे बनाने के लिये सबसे पहले एक बाउल में सूजी और दही लेकर मिला लें और उसे 10 मिनट के लिए ढ़क कर रख दें।

10 मिनट बाद मिश्रण में हरा धनिया, नमक और अदरक का पेस्ट डालें और उसे मिक्स कर लें।

अब एक तेज धार वाले चाकू से ब्रेड के दो कोनें से बीच में काट कर उसे तिकोना बना लें। साथ ही गैस पर तवा गरम करें।