1 / 5बरौनियों पर मस्कारा लगाने से पहले हल्का सा टैल्कम पाउडर समय अपनी आंखों को बंद रखें। इससे आईलैश मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा।2 / 5मेकअप के चिपचिपेपन व चेहरे के तैलीय लुक से बचने के लिए हल्का सा टैल्कम पाउडर लगा लें। यह आपके मेकअप को सेट करने में मदद करता है।3 / 5बालों को सिल्की बनाने के लिए बालों की जड़ों पर थोड़ा सा टैल्कम पाउडर छिड़क लें। यह अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने में मदद करेगा।4 / 5वैक्सिंग के बाद खुजली या लालिमा से बचने के लिए वैक्स कराने से पहले आप टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।5 / 5टैल्कम पाउडर शरीर से पसीने की दरुगध को खत्म करने का भी काम करता है और ताजगी महसूस कराता है।