1 / 6कोरोना काल के दौरान ऑटो सेक्टर को काफी नुक्सान हुआ था लेकिन अब ऑटो सेक्टर में अच्छा उछाल देखने को मिला है।2 / 6इस लिस्ट में पहले नंबर पर है Bajaj Auto इस शेयर ने निवेशकों का पैसा एक साल में ही डबल का दिया है।3 / 66 फरवरी 2023 को बजाज ऑटो शेयर की कीमत करीब 3850 थी और 2 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 7750 रुपए पहुंच गया।4 / 6Hero MotoCorp शेयर की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों को लगभग 75 फीसदी का रिटर्न दिया है।5 / 6वहीं टाटा मोटर्स भी इस लिस्ट में शामिल है, टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों का पैसा साल भर में डबल कर दिया है।6 / 6कृपया निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, हम ये आंकड़े वेबसाईट (मनीकंट्रोल डॉट कॉम) के अनुसार बता रहे है।