Rupees vs Dollar: रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 87.39 प्रति डॉलर पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2025 21:23 IST2025-08-18T21:20:40+5:302025-08-18T21:23:04+5:30

Next

मजबूत घरेलू शेयर बाजार के समर्थन से रुपया सोमवार को 20 पैसे की बढ़त के साथ 87.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 15 अगस्त को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में सुझाए गए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों से भारतीय रुपया सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा है।

उन्होंने साथ ही कहा कि हालांकि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क के मुद्दे पर अनिश्चितता के कारण बाजार भागीदारों के सतर्क रहने के आसार हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.46 पर खुला।

कारोबार के दौरान 87.48 प्रति डॉलर के निचले स्तर और 87.33 प्रति डॉलर के उच्चस्तर को छूते हुए कारोबार के अंत में 87.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 20 पैसे की बढ़त है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.59 पर बंद हुआ था।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुद्रा एवं शेयर बाजार बंद थे। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.98 पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 676.09 अंक की बढ़त के साथ 81,273.75 अंक पर और निफ्टी 245.65 अंक चढ़कर 24,876.95 अंक पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत चढ़कर 66.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 550.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि केंद्र ने जीएसटी सुधारों का मसौदा राज्यों के बीच वितरित किया है और दिवाली से पहले प्रस्ताव को लागू करने के लिए उनसे सहयोग मांगा गया है। प्रस्तावित ‘दो स्लैब’ वाली व्यवस्था को यदि जीएसटी परिषद की मंजूरी मिल जाती है, तो यह माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में मौजूदा चार ‘स्लैब’ की जगह ले लेगी और 12 प्रतिशत एवं 28 प्रतिशत वाले ‘स्लैब’ समाप्त हो जाएंगे।