1 / 5अगर आप किसी शानदार फोन की तलाश में हैं तो आप रियलमी 12 प्रो सीरीज़ देख सकते हैं।2 / 5हाल ही में रियलमी ने अपने सीरीज की सेल निकाली थी, सेल में रियलमी के डेढ़ लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गई है।3 / 5हम बात कर रहे हैं Realme 12 Pro फोन की जिसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है।4 / 5इसकी खासियत है इसका टेलीफोटो और एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, प्राइमेरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 882 लेंस।5 / 5इसमें OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 4x डिजिटल ज़ूम का सपोर्ट है और साथ ही 32 मेगापिक्सल का लेंस है।