1 / 7कोरोना संकट लोगों के जीवन में कई तरह की परेशानियां पैदा कर रहा है2 / 7भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति ने एटीएम से पैसे निकालने की 5000 रूपये की सिफारिश की है। एटीएम चार्ज बढ़ाने की भी सलाह दी है3 / 7आरबीआई ने बीते साल ही एटीएम एक्सचेंज शुल्क संरचना की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया था। अब समिति ने अपनी रिपोर्ट आरबीआई को सौंप दी है4 / 7मनीलाइफ की खबर के अनुसार आरबीआई समिति ने पूरे देश के एटीएम लेनदेन के लिए विनिमय शुल्क में वृद्धि की सिफारिश की है5 / 7समिति ने आरबीआई की एक रिपोर्ट में कहा है कि एक बार में एटीएम से निकासी सीमा 5000 रुपये होनी चाहिए और उस राशि से अधिक की निकासी पर शुल्क लगना चाहिए6 / 7दस लाख से कम आबादी वाले शहरों में एटीएम पर लेनदेन शुल्क को 24 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश भी की गई है7 / 7उम्मीद है कि 1 जुलाई से एटीएम से पैसे निकालने के नियम बदल जाएंगे। इससे ग्राहक की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा