ATM charges hiked: इस माह से एटीएम शुल्क में 2 रुपये से लेकर 23 रुपये तक की बढ़ोतरी

By रुस्तम राणा | Updated: March 28, 2025 17:52 IST2025-03-28T17:52:27+5:302025-03-28T17:52:27+5:30

ग्राहक अपने बैंक के ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र हैं।

ATM charges hiked by ₹2 to ₹23 per withdrawal beyond free monthly usage from May 1 | ATM charges hiked: इस माह से एटीएम शुल्क में 2 रुपये से लेकर 23 रुपये तक की बढ़ोतरी

ATM charges hiked: इस माह से एटीएम शुल्क में 2 रुपये से लेकर 23 रुपये तक की बढ़ोतरी

Highlights1 मई से एटीएम से नकद निकासी पर शुल्क 2 रुपये बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने की अनुमतिमुफ्त लेनदेन से परे, ग्राहक से प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जा सकता हैकैश रिसाइक्लर मशीनों (नकद जमा लेनदेन के अलावा) पर किए गए लेनदेन पर भी लागू होंगे

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बैंकों को 1 मई से एटीएम से नकद निकासी पर शुल्क 2 रुपये बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने की अनुमति दे दी है। ग्राहक अपने बैंक के ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र हैं।

वे अन्य बैंक के एटीएम से भी मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र हैं - मेट्रो केंद्रों में तीन लेनदेन और गैर-मेट्रो केंद्रों में पांच लेनदेन। आरबीआई ने एक परिपत्र में कहा, "मुफ्त लेनदेन से परे, ग्राहक से प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है। यह 1 मई, 2025 से प्रभावी होगा।"

वर्तमान में, बैंकों को ग्राहक द्वारा मुफ्त लेनदेन सीमा समाप्त होने के बाद प्रति लेनदेन 21 रुपये का शुल्क लेने की अनुमति है। आरबीआई ने आगे कहा कि ये निर्देश, यथावश्यक परिवर्तनों के साथ, कैश रिसाइक्लर मशीनों (नकद जमा लेनदेन के अलावा) पर किए गए लेनदेन पर भी लागू होंगे।

Web Title: ATM charges hiked by ₹2 to ₹23 per withdrawal beyond free monthly usage from May 1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे