पिछले 10 सालों में इन सात प्रमुख शहरों में औसतन 38 फीसदी महंगे हुए मकान, पढ़ें पूरी डिटेल

By भाषा | Published: June 13, 2020 09:23 AM2020-06-13T09:23:32+5:302020-06-13T09:23:32+5:30

Next

देश के सात बड़े शहरों में पिछले एक दशक के दौरान घर औसतन 38 प्रतिशत महंगे हुए हैं। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने यह जानकारी दी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

साल 2000 से 2009 के दौरान घरों के दाम औसतन 52 प्रतिशत बढ़े थे। एनारॉक ने शुक्रवार को कहा कि इससे पिछले दशक यानी 2000-2009 के दौरान घरों या फ्लैटों की औसत कीमत में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

साल 2000 में यह 2,490 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जो साल 2009 में बढ़कर 3,784 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। एनारॉक ने कहा कि पिछले दशक यानी 2010 से 2020 की पहली तिमाही तक सात प्रमुख शहरों में घरों की औसत कीमतों में 38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इन शीर्ष सात शहरों में घरों की औसत कीमत 2010 में जहां 4,063 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, वह अब बढ़कर 5,599 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है। मुंबई की एनारॉक एक प्रमुख संपत्ति सलाहकार कंपनी है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की आय 36 प्रतिशत बढ़कर 256 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले दश में पुणे में घरों के दाम सबसे अधिक 67 प्रतिशत बढ़े। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

साल 2010 में जहां यह औसतन 3,300 रुपये प्रति वर्ग फुट था, वहीं जनवरी-मार्च, 2020 में यह बढ़कर 5,510 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया। 2002 से 2009 के दौरान पुणे में घर औसतन 52 प्रतिशत महंगे हुए थे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेंगलुरु में इस दौरान संपत्ति की औसतन कीमतों में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान वहां घरों की कीमत 3,345 रुपये प्रति वर्ग फुट से 4,975 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। हैदराबाद में यह 45 प्रतिशत बढ़कर 2,897 रुपये से 4,195 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। कोलकाता में संपत्ति के दाम 44 प्रतिशत बढ़कर 3,050 रुपये से 4,385 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई महानगर क्षेत्र में घरों की कीमतें 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7,965 रुपये से 10,610 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गई। 2000 से 2009 के दौरान वहां संपत्ति के दाम 67 प्रतिशत बढ़े थे। चेन्नई में घरों के दाम 20 प्रतिशत बढ़कर 4,100 से 4,935 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पिछले दश के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) में घरों के दाम औसतन 19 प्रतिशत बढ़े हैं। यह 3,850 रुपये प्रति वर्ग फुट से 4,580 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गए हैं। 2000 से 2009 के दौरान दिल्ली-एनसीआर में संपत्ति के दाम औसत 34 प्रतिशत बढ़े थे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)