नए वित्त वर्ष में HDFC ने अपने ग्राहकों को दी खुशखबरी, बैंक ने FD पर ब्याज दर में की बढ़ोतरी
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 2, 2021 16:59 IST2021-04-02T16:59:49+5:302021-04-02T16:59:49+5:30

आवास ऋण देने वाली एचडीएफसी लि. ने विभिन्न अवधि के मियादी जमाओं पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत तक बढ़ा दी है।

नई ब्याज दरें 30 मार्च से प्रभावी हो गयी हैं।

एचडीएफसी लि. ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब बैंक मियादी जमाओं पर ब्याज दरें कम कर रहे हैं।

एचडीएफसी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार 33 महीने की परिपक्वता अवधि वाले 2 करोड़ रुपये तक के मियादी जमा पर सालाना ब्याज दर 6.20 प्रतिशत होगी।

66 महीने के लिये मियादी जमा पर 6.60 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

एचडीएफसी के अनुसार 99 महीने की मियादी जमा पर ब्याज दर को 6.65 प्रतिशत रखा गया है।

99 महीने की मेच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.65 फीसदी है।

HDFC लिमिटेड को रेटिंग एजेंसियों से बेहतर रेटिंग हासिल है।

एचडीएफसी में 12 महीने से 84 महीने तक की मेच्योरिटी वाली एफडी स्कीम है।

5 साल के एफडी में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत छूट मिलती है।

















