1 / 6कमजोर हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोने का भाव बृहस्पतिवार को 1,085 रुपये की गिरावट के साथ 91,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 2 / 6मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून में आपूर्ति वाले सोने का भाव 1,085 रुपये या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 11,756 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 3 / 6विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेतों को बताया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,133.71 डॉलर प्रति औंस रहा।4 / 6कारोबारियों के सौदों का आकार कम करने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत बृहस्पतिवार को 1,148 रुपये की गिरावट के साथ 94,318 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 5 / 6मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के जुलाई महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 1,148 रुपये यानी 1.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 94,318 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 21,414 लॉट का कारोबार हुआ। 6 / 6बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बाजार में मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।