1 / 5सोने की कीमत में दीवाली के बाद थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।2 / 5999 प्यूरिटी वाला सोना आज 26 अक्टूबर को 50551 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर है।3 / 5बीते मंगलवार की बात करें तो सोना 196 रुपये टूटकर 50,702 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था।4 / 5सर्राफा बाजार के लिए निकट अवधि में मंदी का रुख रहने की संभावना है।5 / 5अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे के सुधार के साथ 82.81 रुपये पर बंद हुआ।