Gold Rate Today: सोना फिर हुआ महंगा, चांदी में भी तेजी, जानें आज का सोने का भाव क्या है?
By संदीप दाहिमा | Updated: September 5, 2025 13:53 IST2025-09-05T13:50:14+5:302025-09-05T13:53:53+5:30

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव शुक्रवार को 641 रुपये चढ़कर 1,07,058 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 644 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत बढ़कर 1,07,058 प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 18,086 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में दिसंबर आपूर्ति वाले कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,557.02 डॉलर प्रति औंस रहा।

वायदा बाजार में प्रतिभागियों के अपना दांव बढ़ाने से चांदी की वायदा कीमत शुक्रवार को 860 रुपये की तेजी के साथ 1,24,780 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 860 रुपये या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 1,24,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

इसमें 18,771 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40.86 डॉलर प्रति औंस रही।

















