1 / 6मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 209 रुपये की तेजी के साथ 77,036 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।2 / 6मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2025 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 209 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,036 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 3 / 6इसमें 12,770 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।4 / 6वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,635.15 डॉलर प्रति औंस हो गया।5 / 6सोने में लगातार तेजी देखी जा रही है, सोना खरीदने से पहले अच्छे से मार्किट को समझ कर ही फैसला लें।6 / 6सोने में निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें उनके बाद ही सोने में निवेश करें।