Gold-Silver Price Today: बजट के दिन सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें लेटेस्ट गोल्ड प्राइस

By संदीप दाहिमा | Published: February 1, 2024 04:10 PM2024-02-01T16:10:49+5:302024-02-01T16:10:49+5:30

Next

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 136 रुपये की गिरावट के साथ 62,599 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 136 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,599 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,472 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,060.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 533 रुपये की गिरावट के साथ 71,714 रुपये प्रति किग्रा रह गया।

मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 533 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,714 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

इसमें 24,353 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.71 प्रतिशत की हानि के साथ 23.01 डॉलर प्रति औंस रह गयी।