1 / 8एकता कपूर जल्द ही अपनी वेब सीरीज़ मेंटलहुड लेकर आ रही हैं।2 / 8हाल ही में इसके प्रीमियर में बेवसीरीज की पूरी स्टार कास्ट पहुंची थीं3 / 8इस सीरीज़ से करिश्मा कपूर अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। 4 / 811 मार्च से स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज़ का मज़ेदार टीज़र सामने आ चुका है जिसमें करिश्मा मां के किरदार में नज़र आ रही हैं5 / 8इस शो में करिश्मा के अलावा डिनो मोरिया, संजय सूरी, संध्या मृदुल, शिल्पा शुक्ला, श्रुति सेठ और तिलोतमा शोम की अहम भूमिका है।6 / 8बता दें कि करिश्मा ने 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।7 / 890 के दशक में करिश्मा ने सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, सनी देओल, गोविंदा, के साथ कई सफल फिल्में कीं थी8 / 8करिश्मा ने बॉक्स ऑफिस पर राजा बाबू, अंदाज, कुली नं 1, जुड़वा, हीरो नं. 1, बीवी नं 1, हसीना मान जाएगी, दुल्हन हम ले जाएंगे जैसी कई हिट फिल्में दी।