1 / 6बॉलीवुड के दबंग खान की यानि कि सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। सलमान की अपने टाइम पर संगीता बिजलानी गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं2 / 6कराची में पैदा हुईं सोमी अली सलमान पर इतनी मरती थी कि वह 16 साल की उम्र में सलमान से मिलने मुंबई आ गईं , दोनों का इश्क भी परवान चढ़ा था3 / 6संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम से करीब आए सलमान और ऐशवर्या बॉलीवुड की एक ऐतिहासिक जोड़ी बनकर रह गए। दोनों के इश्क के चर्चे आज कर किए जाते है4 / 6सलमान और कैटरीना के रिश्ते के बारे में भी हर किसी को पता है, बॉलीवुड में सलमान ही कैटरीना को लाए थे5 / 6फिलहाल सलमान और लूलिया वंतूर को लेकर काफी समय से चर्चा की जा रही है। उन्हें सलमान खान की गर्लफ्रेंड बताया जाता है। लेकिन सलमान खान अभी तक शादी को लेकर मन नहीं बना पाए हैं।6 / 6सलमान खान का जन्मदिन है, एक्टर आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं