The Legend of Hanuman Season 3: रिलीज हुई 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' सीजन-3, देखें इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर..
By संदीप दाहिमा | Updated: January 12, 2024 19:00 IST2024-01-12T19:00:41+5:302024-01-12T19:00:41+5:30

आज 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' का तीसरा सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गया है। (फोटो- यूट्यूब)

ग्राफिक्स के शौकीन लोगों के लिए ये फिल्म एक एक परफेक्ट टाइमपास साबित हो सकती है। (फोटो- यूट्यूब)

फिल्म 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के 2 सीजन पहले ही हॉटस्टार पर रिलीज हो चुके थे। (फोटो- यूट्यूब)

इस एनिमेटेड सीरीज ने अपनी शुरुआत 29 जनवरी, 2021 को की थी, फिल्म के दो सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए थे। (फोटो- यूट्यूब)

ये वेब सीरीज हनुमान के जीवन पर आधारित है, सीरीज में आपको हनुमान भगवन श्री राम के साथ सीता माता की खोज करते नजर आने वाले है और सीरीज में जमकर एक्शन सीन्स है जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं। (फोटो- यूट्यूब)

'द लीजेंड ऑफ हनुमान' का सीजन 3 आज 12 जनवरी को Disney+ Hotstar पर रिलीज किया गया है। (फोटो- यूट्यूब)

















