1 / 8तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 119 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन भी कतार में खड़े दिखाई दिए। वे अपनी पत्नी अमला अक्किनेनी के साथ वोट डालने पहुंचे। 2 / 8नागार्जुन यहां अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे3 / 8जूनियर एनटीआर भी लाइन में लगकर यहां अपना मत का प्रयोग करते नजर आए4 / 8सुपर स्टार जूनियर एनटीआर ने मत डालकर बाहर कारण अपने सियाही दिखाई और बताया कि उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है5 / 8साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी अपने मत का प्रयोग करने पोलिंग स्टेशन पहुंचे।6 / 8 अल्लू अर्जुन ने लाइन में लगकर वोट डाला है7 / 8तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी मत का प्रयोग किया। उन्होंने भी लाइन में लगकर अपनी पत्नी के साथ वोट डाला है8 / 8बाहुबली फिल्म के निर्देशक राजामौली ने भी अपना वोट डाला है, उन्होंने ट्वीट करके अपनी फोटो पोस्ट की है