1 / 6KGF स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Toxic: A Fairytale for Grown-Ups’ हर नए कैरेक्टर रिवील के साथ एक्साइटमेंट को नए लेवल पर ले जा रही है। अब इस रहस्यमयी दुनिया में तारा सुतारिया की एंट्री ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)2 / 6मेकर्स ने तारा सुतारिया के किरदार ‘रेबेका’ का पहला लुक शेयर किया और इंटरनेट पर सनसनी मच गई। ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस, हाथ में गन और आंखों में इंटेंस नज़र-यह रेबेका है, खूबसूरत भी और खतरनाक भी। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)3 / 6‘रेबेका’ एक ऐसी औरत है जो जितनी एलिगेंट और डिज़ायरेबल है, उतनी ही एनिगमैटिक और फ्रेज़ाइल भी। पावर और हथियार उसके लिए कमजोरी नहीं, बल्कि उसकी पहचान हैं। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)4 / 6अब तक क्यूट और ग्लैम इमेज के लिए जानी जाने वाली तारा सुतारिया इस फिल्म में पूरी तरह ट्रांसफॉर्मेशन मोड में हैं। Toxic में उनका यह ग्रिटी और वॉलेटाइल अवतार उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)5 / 6गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म तारा सुतारिया की पहली पैन-इंडिया मूवी है, जिसे कन्नड़ और इंग्लिश में साथ-साथ शूट किया गया है, जबकि कई भाषाओं में डब वर्ज़न भी तैयार किए जा रहे हैं। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)6 / 6KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनी ‘Toxic: A Fairytale for Grown-Ups’ 19 मार्च 2026 को ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा के फेस्टिव वीकेंड पर थिएटर्स में ग्रैंड रिलीज़ के लिए तैयार है। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)