1 / 6आइए जानते हैं साल 2022 में किन एक्ट्रेसेस के घर में गूंजेंगी किलकारियां । (फोटो: इंस्टाग्राम) 2 / 6बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने मां बनने की गुड न्यूज़ शेयर की हैं। सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज़ शेयर कर फैंस को गुड न्यूज़ दी। (फोटो: इंस्टाग्राम) 3 / 6एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि वह मां बनने वाली हैं। काजल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनका का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 को गौतम कीचलू से शादी की थी। (फोटो: इंस्टाग्राम) 4 / 6भारती सिंह जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। भारती ने साल 2017 को हर्ष लिम्बचियासंग शादी रचाई थीं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 5 / 6देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने फरवरी में बताया था कि वह पैरेंट्स बनने वाले हैं। गुरमीत ने देबिना के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा- 'अब हम तीन होने जा रहे हैं, जल्द ही चौधरी जूनियर आने वाले हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 6 / 6कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी भी इस साल मां बनने वाली हैं। संजना गलरानी ने सोशल मीडिया पर अपने खुशखबरी को फैंस के बीच शेयर किया था। (फोटो: इंस्टाग्राम)