1 / 9मशहूर सिंगर तुलसी कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, अब इन तस्वीरों को देखने से आपको इस बात का अंदाजा तो हो ही गया होगा की ये सभी तस्वीरें किसी सेलिब्रेशन की हैं।2 / 9तो चलिए आपकी ये शंका भी दूर कर देते हैं, तुलसी के द्वारा शेयर की गई ये सभी तस्वीरें उनके बेटे शिवाय के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की हैं।3 / 9इन सभी तस्वीरों में तुलसी अपने बेटे और पति के साथ दिखाई दे रही हैं।4 / 9तुलसी और उनके बेटे शिवाय इस तस्वीर में बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं।5 / 9इस तस्वीर में तुलसी अपने भाई भूषण कुमार के साथ नजर आ रही हैं।6 / 9सोशल मीडिया पर इन सभी तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी हैं।7 / 9बेटे शिवाय के बर्थडे सेलिब्रेशन में तुलसी और उनके पति का पूरा परिवार मौजूद रहा।8 / 9बता दें तुलसी टी-सीरीज कंपनी के मालिक दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी हैं।9 / 9तुलसी के पति हितेश जयपुर के एक बड़े बिजनसमैन हैं। तुलसी और हितेश ने 22 फरवरी 2015 में शादी की थी।