1 / 10बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने एक डरावना अनुभव शेयर किया है।2 / 10एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद के साथ हुए यौन शोषण का जिक्र किया। 3 / 10'दिल दियां गल्लां' सिंगर ने बताया कि कैसे बचपन में ही उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ था। उस दौरान नेहा महज 10 साल की थी।4 / 10नेहा ने बताया कि जब वह 10 साल की थीं, तो हरिद्वार में एक आदमी ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था।5 / 10नेहा के मुताबिक आदमी ने उन्हें पीछे से गलत तरीके से टच किया था। उस दौरान उनकी मां थोड़ी दूर पर खड़ी थी। 6 / 10इस घटना से नेहा इतना डर गई थी कि वह भागकर तुरंत अपनी मां के पास चली गई थी। उस वक्त नेहा महज 10 साल की थीं।7 / 10नेहा ने कहा, 'मैं भारत के धार्मिक स्थलों में से एक हरिद्वार में थी। मेरी मां मुझसे कुछ दूर खड़ी थी। अचानक, एक आदमी आया और उसने मुझे गलत तरीके से छुआ।'8 / 10इस घटना से वह हैरान हो गईं और घबराकर दौड़ते हुए अपनी मां के पास चली गईं। यह पहली बार नहीं था जब नेहा भसीन के साथ कुछ गलत हुआ। 9 / 10इस घटना के कुछ सालों बाद एक बार फिर उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ। इसके बाद फिल्म देखते समय वह एक हॉल में फिर से यौन शोषण का शिकार हुईं। नेहा ने बताया कि एक आदमी ने एक हॉल में उनके सीने पर गलत तरीके से हाथ लगाय और यह घटना उन्हें अच्छे से याद है।10 / 10इतना ही नहीं एक लोकप्रिय के-पॉप बैंड के फैन ने नेहा को रेप और जान से मारने की धमकी तक दी थी।