1 / 7श्वेता तिवारी और बेटी पलक तिवारी को एक नया वीडियो वारल हो रहा है।2 / 7श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी 20वां जन्मदिन सेट पर मनाया।3 / 7गोवा के एक पार्क में खुशी से नाचते देखा जा सकता है जिसे टीवी स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है।4 / 7 श्वेता तिवारी को हाल ही में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया था।5 / 7मां-बेटी की जोड़ी पलक का जन्मदिन मना रही थी।6 / 7इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर वीडियो में पलक ब्लैक ड्रेस और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।7 / 7वीडियो में पलक अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की कास्ट और क्रू मेंबर्स के साथ हैं। श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ''सबका इतना प्यार मिल रहा है और तुम यह सबकुछ डिजर्व करती हो मेरी जान।'' (सभी फोटो इंस्टाग्राम)