1 / 812 अगस्त को पूरे देश भर में बकरीद का यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, इस बीच बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने भी अपने घर मन्नत के बाहर जमा हुई फैंस की भीड़ को अपने आइकोनिक स्टाइल में ईद की मुबारकबाद दी।2 / 8शाहरुख के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए मुंबई में स्थित उनके घर 'मन्नत' के बाहर खड़े होकर घंटों इंतजार करते हैं।3 / 8अब ऐसे में शाहरुख भी अपने फैंस की बेताबी को समझते हुए चाहे वो ईद का त्यौहार हो या उनका जन्मदिन इन मौकों पर अपने फैंस से रूबरू जरूर होते हैं। 4 / 8इस दौरान शाहरुख ब्लैक कलर की स्वेटशर्ट के साथ ब्लू जीन्स में दिखाई दिए।5 / 8शाहरुख ने सभी ईद की बधाई देते हुए उनके शुभकामनाएं भी दीं।6 / 8शाहरुख की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।7 / 8शाहरुख ने पहले ही फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ईद की बधाई भी दी थी।8 / 8शाहरुख हर ऐसे खास मौकों पर फैंस को किया हुआ वादा जरूर पूरा करते हैं।