सना खान बर्थडे स्पेशल: 32 की हुईं सना, सलमान-अक्षय जैसे कई स्टार्स के साथ कर चुकी हैं काम
By ललित कुमार | Updated: August 21, 2019 06:59 IST2019-08-21T06:59:12+5:302019-08-21T06:59:12+5:30

सना खान आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, सना का जन्म 21 अगस्त 1988 को मुंबई में हुआ था।

सना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, मॉडलिंग के दौरान सना ने कई कमर्शियल विज्ञापनों में भी काम किया।

इसके बाद सना के हाथ लगी लो-बजट की एडल्ट हिंदी फिल्म 'यही है हाई सोसाइटी।' यह फिल्म साल 2005, मार्च में रिलीज़ हुई थी।

सना ने साउथ सिनेमा में तमिल फिल्म 'E' से डेब्यू किया था।

सना अजय देवगन के साथ फिल्म 'हल्ला बोल', सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' और अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।

सना को सही पहचान टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से मिली थी। वो सीजन 6 में नजर आईं थी।

इसके अलावा सना 'खतरों के खिलाड़ी 6' में अपना दमखम दिखा चुकी हैं।

सना आखिरी बार तमिल की फिल्म 'अयोग्या' में नजर आईं थी।

सना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस समय वो कोरियॉग्रफर मेल्विन लुइस को डेट कर रही हैं।


















