1 / 7बॉलीवुड में फिल्म 'लवयात्री' से डेब्यू कर चुके सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा हाल ही में अपनी पत्नी अर्पिता खान और बेटे अहिल के बांद्रा के एक रेस्तरां में लंच डेट एन्जॉय करने पहुंचे।2 / 7सलमान खान फिल्म्स बैनर के तले बनी यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित थी, इस फिल्म में आयुष के साथ लीड रील में वरीना हुसैन दिखीं थी।3 / 7आयुष शर्मा अक्सर पत्नी अर्पिता और बेटे अहिल संग मुंबई के रेस्टोरेंट में कभी लंच तो कभी डिनर एन्जॉय करने के बाद कैमरे में कैद हो ही जाते हैं।4 / 7आयुष और अर्पिता के बेटे अहिल का जन्म 30 मार्च 2016 को हुआ था।5 / 7अहिल कई बार अपने मामा सलमान खान के साथ भी मस्ती करते हुए दिख चुके है, दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हुई हैं।6 / 7खबरों के मुताबिक आयुष शर्मा जल्द ही सलमान खान की फिल्म में नजर आ सकते हैं।7 / 7अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी साल 2014 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी।