1 / 8बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना ‘जी रहे थे हम’ रिलीज हो गया हैं। (फोटो: Youtube)2 / 8इस रोमांटिक सॉन्ग में सलमान एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आ रही हैं। (फोटो: Youtube)3 / 8इस गाने में सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल भी नजर आ रहे हैं। (फोटो: Youtube)4 / 8‘जी रहे थे हम’ इस गाने को सलमान ने खुद गाया है, गाने को अमाल मलिक ने कंपोज किया हैं। (फोटो: Youtube)5 / 8सलमान ने लगभग आठ साल पहले ‘हीरो’फिल्म के लिए ‘मैं हूं हीरो तेरा’गाना गाया था, उस गाने को भी अमाल मलिक ने कंपोज किया था। (फोटो: Youtube)6 / 8‘जी रहे थे हम’ से पहले फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म का पहला सॉन्ग 'नइयो लगदा' था, दूसरा 'बिल्ली बिल्ली' सॉन्ग था। (फोटो: Youtube)7 / 8फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस साल ईद पर रिलीज होने वाली हैं। (फोटो: Youtube)8 / 8सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी सहित कई और कलाकार भी हैं। (फोटो: Youtube)