दिग्गज अदाकारा साधना शिवदासानी की फिल्मों के वो 10 गानें जिन्हें आज भी बार-बार सुनने का करता है मन

By ललित कुमार | Published: September 2, 2019 07:06 AM2019-09-02T07:06:30+5:302019-09-02T07:06:30+5:30

Next

दिग्गज अदाकारा साधना शिवदासानी का जन्म 2 सितम्बर 1941 को कराची, पाकिस्तान में हुआ था। 60 के दशक में दर्शकों पर दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस साधना का निधन 25 दिसंबर 2015 को हुआ था। साधना ने अपने समय में 'परख', 'एक मुसाफिर एक हसीना', 'गबन', 'मनमौजी', 'एक फूल दो माली', 'राजकुमार', 'दूल्हा दुल्हन', 'असली नकली', 'हम दोनों' और 'मेरे महबूब' जैसे कई हिट फिल्में दीं। आज हम उनकी ही फिल्मों के कुछ बेहतरीन गानों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. फिल्म- असली नकली (1962) : 'तेरा मेरा प्यार अमर' सॉन्ग देव आनंद और साधना पर फिल्माया गया था।

2. फिल्म- आरजू (1965): मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया गया यह गाना 'ऐ फूलों की रानी' साधना और राजेंद्र कुमार पर फिल्माया गया था।

3. फिल्म- मेरा साया (1966) : साधना और एक्टर सुनील दत्त के लेकर बनाया गया है यह गाना 'नैनों में बदरा छाए' लता मंगेशकर ने गाया था।

4. फिल्म- एक मुसाफिर एक हसीना (1962) : 'आप यूं ही अगर हमसे मिलते रहे' गाने में जॉय मुखर्जी और साधना नजर आए थे।

5. फिल्म- इन्तेक़ाम (1969): साधना और एक्ट्रेस हेलेन की फिल्म का यह गाना 'कैसे रहूं चुप' भी दर्शकों को काफी पसंद आया था।

6. फिल्म- हम दोनों (1961): देव आनंद और साधना की जोड़ी इस गाने में 'अभी ना जाओ छोड़ कर' में भी नजर आई थी।

7. फिल्म- मेरा साया (1966): आशा भोसले द्वारा गाया गए इस गाने 'झुमका गिरा रे' को भला कैसे कोई भूल सकता है।

8. फिल्म- मेरे महबूब (1963): 'मेरा महबूब तुझे' गाना साधना और राजेंद्र कुमार पर फिल्माया गया था।

9. फिल्म- आप आए बहार आई (1971): 'पूछे जो कोई मुझसे' गाने में भी मोहम्मद रफ़ी ने अपनी आवाज दी थी और इस गाने में साधना और राजेंद्र कुमार नजर आए थे।

10. फिल्म- (आरजू): साधना और राजेंद्र कुमार की इस फिल्म के यह गाना 'अजी रूठ कर अब कहां जाइएगा' लता मंगेशकर ने गाया था।