1 / 8दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' को लेकर सुर्खियों में हैं।2 / 8दीपिका हाल ही में देर रात मुंबई के बांद्रा में क्लिनिक के निकलते वक़्त स्पॉट हुईं।3 / 8दीपिका को क्लिनिक के बाहर देखने के बाद उनके फैंस और दर्शकों के मन में एक ही ख्याल आ रहा है, जी हां आप सही सोच रहे हैं। क्लिनिक के बाहर देखने के बाद अपनी इस तरह का कयास लगा रहे हैं कि कही कोई खुशखबरी तो नहीं है।4 / 8दीपिका इन दिनों फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं।5 / 8दीपिका के साथ इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी के साथ लीड में दिखाई देंगी।6 / 8दीपिका इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार अदा कर रही हैं।7 / 8दीपिका फिल्म में विक्रांत मेस्सी की पत्नी का किरदार भी निभा रही हैं।8 / 8दीपिका की यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।