1 / 5अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का टीजर सामने आ गया है। ऐसे में एक्टर अपने नए अवतार में दिख रहे हैं और वो गुस्से में दुश्मनों को पीटते हुए नजर आएं।2 / 5फिल्म विश्लेषकों का मानना है कि अपने पहली फिल्म की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी और नया परचम लहराएगी। 3 / 5अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म का टीजर सामने आ गया है और इसका लंबे समय दर्शक इंतजार कर रहे थे।4 / 5यह फिल्म साल 2021 में आई पुष्पा: द राइज का सीक्वल है और जानकारी के लिए बता दें कि पिछली फिल्म दर्शकों के बीच काफी वाहवाही बटोरी थी। 5 / 5टीजर की शुरुआत में लोग भीड़ मां काली की पूजा करती हुई नजर आ रही है। इसके बाद एक्टर की अपने नए गेटअप में और घुंघरू पहने हुए नजर आ रहे। फिर अभिनेता अपना झुमका दिखाते हैं और माथे पर किए शृंगार को भी दिखाया जाता है। लेकिन इसमें दिख रही महिला का अवतार अल्लू अर्जुन का है, जो नीली साड़ी पहने हुए त्रिशूल घुमाते देखे गए। यह पुष्प राज के रूप में अल्लू है, जो जतरा अवतार में है और खलनायकों की पिटाई कर रहा है, जबकि इस दौरान भीड़ आश्चर्यचकित होकर देख रही है।