1 / 9वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, इसके बाद वरुण अपने बिजी शेड्यूल से समय निकल लक्स कोजी के नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च में नजर आए।2 / 9इस दौरान वरुण धवन ने स्टेज पर खूब मस्ती की और अपनी शानदार बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिखे।3 / 9वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण एक बार फिर फिल्म 'कलंक' में आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। 4 / 9इस फिल्म में वरुण और आलिया के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।5 / 9करण जौहर के बैनर तले बनी यह फिल्म कल यानि 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।6 / 9इस फिल्म के अलावा वरुण इन दिनों फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग में भी काफी व्यस्त हैं।7 / 9इस फिल्म में वरुण धवन बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।8 / 9आखिरी बार वरुण फिल्म 'सुई धागा' में नजर आए थे।9 / 9फिल्म में उनके साथ लीड रोल अनुष्का शर्मा नजर आईं थी।