1 / 9आज यानि 26 अक्टूबर को बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अपनी फैमिली के साथ केक काटकर अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।2 / 9बता दें रवीना के जन्मदिन की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, आप देख सकतें किस तरह रवीना बर्थडे एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।3 / 9रवीना टंडन का जन्म 26 अक्तूबर को 1974 को मुंबई में हुआ था।4 / 9रवीना टंडन का निकनेम 'मुनमुन' है जो उनके मामा और अभिनेता मैकमोहन ने दिया था।5 / 9पिछले साल यानि 2017 में रवीना फिल्म 'मातृ' और 'शब' मने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया था।6 / 9रवीना सबसे ज्यादा चर्चा में फिल्म 'मोहरा' में टिप टिप बरसा पानी में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आने के बाद आईं थी।7 / 9बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद रवीना ने 2004 में अनिल थडानी के साथ शादी कर ली थी।8 / 9इस ग्रीन ड्रेस में रवीना बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नज़र आ रही है।9 / 9रवीना टंडन फिल्म मोहरा, दिलवाले, अंदाज अपना अपना, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, अक्स जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा बनवा चुकी हैं।