1 / 8काफी लंबे समय के बाद बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का हाल ही लंच के बाद बेहद हॉट अंदाज दिखा।2 / 8ऋचा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Ghoomketu' के लिए खूब मेहनत कर रही हैं।3 / 8इस फिल्म में ऋचा एक बार फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड में नजर आएंगी।4 / 8ऋचा चड्ढा बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।5 / 8ऋचा बॉलीवुड में अब तक मसान, कैबरे, सरबजीत, गैंग्स ऑफ वासेपुर, मैं और चार्ल्स, लव सोनिया, फुकरे, गोलियों की रासलीला रामलीला जैसी कई फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुकी हैं।6 / 8आखिरी बार ऋचा फिल्म 'Ishqeria' में नजर आईं थी, हांलांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई थी।7 / 8ऋचा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म'ओए लक्की! लक्की ओए' से की थी।8 / 8इस फिल्म में ऋचा की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी।