1 / 9नेहा धूपिया येल्लो कलर की ड्रेस में बांद्रा में नजर आईं।2 / 9हाल ही में नेहा धूपिया ने करण जौहर के घर पर अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था।3 / 9नेहा इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर भी हर तरफ चर्चा में हैं।4 / 9एवलिन शर्मा भी रेड कलर की ड्रेस में बांद्रा में नजर आईं।5 / 9इस हॉट और बोल्ड ड्रेस में आप एवलिन की अदाओं को बखूबी देख सकते हैं।6 / 9बता दें साल 2013 में एवलिन की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म फ्रॉम सीडनी द लव थी, लेकिन उन्हें सही पहचान रणबीर कपूर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' से मिली।7 / 9एली अवराम भी ब्लैक कलर की सिंगल ड्रेस में बांद्रा में स्पॉट हुईं।8 / 9इस दौरान एली ने फोटो क्लिक कराते समय कई तरह के पोज भी दिए।9 / 9एली ने साल 2013 में आई फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, इसके अलावा एली बिग बॉस में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।