1 / 7बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन लारा को फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहना अच्छी तरह से आता है। अब हाल ही में लारा बांद्रा में क्लिनिक से निकलते समय उनका लुक लुक कैमरे में कैद हुआ।2 / 7इस दौरान लारा ने ब्राउन कलर के गाउन में दिखीं वहीं उनकी बेटी सायरा भूपति ग्रीन टी शर्ट के साथ ग्रे ट्राउजर में नजर आईं।3 / 7अभी कुछ दिनों में पहले सायरा भूपति की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमे वो अपने पापा महेश भूपति के साथ टेनिस की प्रैक्टिस करते दिखीं थी।4 / 7लारा आखिरी बार बॉलीवुड की फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में नजर आईं थी।5 / 7इस फिल्म लारा के साथ रितेश देशमुख, दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, बोमन ईरानी, सुशांत सिंह राजपूत और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में थे।6 / 7बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने मशहूर टेनिस प्लेयर महेश भूपति से साल 2011 में शादी की थी।7 / 7इसके बाद साल 2012 में उन्होंने अपने पहले बच्चे (सायरा भूपति) को जन्म दिया था।