1 / 8बॉलीवुड की खूबसूरत और बेबाकी से अपनी बात रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर कंगना ने बांद्रा में घर पर दो मंजिला केक काटकर बेहद खास अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है।2 / 8अपने बर्थडे के दौरान लाइट पीच कलर की साड़ी में नजर आईं, इस लुक कंगना बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं।3 / 8सिर्फ इतना ही नहीं बर्थडे के इस मौके पर कंगना ने फैंस को केक खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।4 / 8हाल ही में कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था।5 / 8कंगना का जन्म 23 मार्च 1986 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था, उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में आई फिल्म 'गैंगस्टर' से की थी।6 / 8इसके बाद कंगना लाइफ़ इन अ... मेट्रो, फैशन, तनु वेड्स मनु, राज़ : दि मिस्ट्री कन्टिन्युज, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई, कृष 3, क्वीन, जैसे कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।7 / 8जन्मदिन के इस खास मौक पर कंगना के फैंस को जानकर खुशी होगी कि वो जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस जयललिता पर आधारित फिल्म में उनके किरदार में दिखेंगी।8 / 8कंगना की इस फिल्म का तमिल में नाम 'थलाइवी' और हिंदी में नाम 'जया' हो सकता सकता है।