1 / 7अपनी आवाज, कॉमेडी और एक्टिंग से लोगों को दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ का वैक्स स्टैच्यू दिल्ली के मैडम तुसाद में रिवील हुआ। इस स्टैच्यू के दिलजीत ने अपने सभी फैंस का ट्विटर पर शुक्रिया भी अदा किया है।2 / 7अपने इस उड़ता पंजाब स्टार्स दिलीजीत ने इस स्टैच्यू के साथ अपने नाम एक हिस्टस्ट्री भी क्रिएट कर ली है।3 / 7दिलजीत पहले ऐसे स्टार है या पहले ऐसे सरदार स्टार हैं जिनका पुलता मैडम तुसाद में रखा गया है। 6.5 मिलीयन फॉलोवर्स के साथ दिलजीत को सबसे डाउन टू अर्थ स्टार माना जाता है।4 / 7सिंगर से एक्टर बने दिलजीत ऐसे स्टार हैं जिन्होंने अपने दम पर अपना नाम कमाया है। उड़ता पंजाब, सूरमा और फिलौरी जैसी फिल्मों में इन्होंने ना सिर्फ एक्टिंग से लोगों का दिल जीते बल्कि अपनी आवाज का भी जादू चलाया।5 / 7दिलजीत की अभी तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही तापसी पन्नू के साथ आई उनकी फिल्म सूरमा। जो हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर बनी है।6 / 7दिलजीत का ये स्टैच्यू 28 मार्च को रिलीज किया गया है। जबकि यह और पहले रिलीज किया जाना था। मगर भारत-पाकिस्तान के विवादों के चलते इस कार्यक्रम को पोस्टपोन्ड कर दिया गया था। जिसके बाद आज यानी 28 मार्च को इसे दिल्ली में रिलीज किया गया है। 7 / 7दिलीजत ने खुद सोशल मीडिया पर अपने स्टैच्यू को शेयर करते हुए फोटो शेयर की है। अपने एक इंटव्यू में दिलीजीत ने बताया भी था कि वो जब मैडम तुसाद के बाहर खड़े होते थे तो उन्होंने ये लगता था कि क्या होगा इस म्यूजियम के अंदर। मगर आज उनके स्टैच्यू रिवील उनके लिए बड़ी बात है। इस म्यूजियम में उनके अलावा रणबीर कपूर, सनी लियोन और विराट कोहली के सचैच्यू भी हैं।