1 / 8हैलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड फंक्शन में रेड कारपेट पर जलवा बिखेरने के बाद आलिया भट्ट और अदिति राव हैदरी हाल ही में मुंबई के जुहू में सिंपल और कैजुअल में दिखीं।2 / 8आलिया की अपकमिंग फिल्म 'कलंक' का पहला गाना 'घर मोरे परदेसिया' कल यानि 18 मार्च को मेकर्स द्वारा रिलीज़ किया गया है।3 / 8करण जौहर के बैनर तले बन रही इस फिल्म में आलिया के अलावा वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त अहम किरदार में दिखेंगे।4 / 8हाल ही में आलिया की रिलीज़ हुई फिल्म 'गली बॉय' ने बी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकडें को पार कर जबरदस्त कमाई कर रही है।5 / 8इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए और दर्शकों को यह जोड़ी खूब पसंद भी आई।6 / 8अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म 'साइको' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं।7 / 8बॉलीवुड में आखिरी बार अदिति फिल्म 'दास देव' में नजर आईं थी, फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया था।8 / 8इस फिल्म में डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विनीत कुमार सिंह, दिलीप ताहिल, सौरभ शुक्ला और ऋचा चड्ढा नजर आईं थी।