Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: पीएम मोदी से कपूर खानदान ने की मुलाकात, आलिया भट्ट ने लिखा स्पेशल नोट

By अंजली चौहान | Published: December 11, 2024 03:23 PM2024-12-11T15:23:13+5:302024-12-11T15:24:58+5:30

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: यह फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में 135 स्क्रीन पर फिल्में दिखाई जाएँगी।

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary ​​Kapoor family met PM Modi Alia Bhatt wrote special note | Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: पीएम मोदी से कपूर खानदान ने की मुलाकात, आलिया भट्ट ने लिखा स्पेशल नोट

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: पीएम मोदी से कपूर खानदान ने की मुलाकात, आलिया भट्ट ने लिखा स्पेशल नोट

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सिरी के मौके पर कपूर खानदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता देने पहुंचा है। आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत सभी कपूर खानदान के लोग पीएम मोदी को विशेष कार्यक्रम के तहत आमंत्रित करने के लिए दिल्ली पहुंचे। इस मुलाकात की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में दिग्गज फिल्म निर्माता राज कपूर की शताब्दी के सम्मान में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अपनी खुशी और कृतज्ञता साझा की। इंस्टाग्राम पर आलिया ने इस अवसर पर मौजूद लोगों से अपनी भावनाएं और तस्वीरें पोस्ट कीं और इस अवसर का हिस्सा बनना एक “सम्मान” बताया।


उन्होंने लिखा, “कला कालातीत है और आगे बढ़ने के लिए हमें अक्सर पीछे मुड़कर देखना चाहिए और सीखना चाहिए। राज कपूर का प्रभाव वास्तव में वैश्विक था, उन्होंने अपनी बनाई फिल्मों और बताई गई कहानियों से अपनी छाप छोड़ी।”इस कार्यक्रम ने आलिया भट्ट को प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ने का अवसर भी प्रदान किया। उन्होंने अपनी मुलाकात को प्रेरणादायक बताते हुए कहा, “उनकी कहानियों को सुनने मात्र से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनकी विरासत आज भी प्रेरित करती है।”

गौरतलब है कि यह कार्यक्रम ‘राज कपूर 100 फिल्म महोत्सव’ की प्रस्तावना के रूप में कार्य करता है। यह दिवंगत फिल्म निर्माता की लगभग चार दशकों की प्रतिष्ठित फिल्मों का एक भव्य प्रदर्शन है। 'आग' (1948), 'बरसात' (1949), 'आवारा' (1951), 'श्री 420' (1955) और 'मेरा नाम जोकर' (1970) जैसी क्लासिक फिल्में भारत के 40 शहरों में दिखाई जाएँगी। यह फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में 135 स्क्रीन पर फिल्में दिखाई जाएँगी।

बॉलीवुड की एक और स्टार और राज कपूर की पोती करीना कपूर ने भी परिवार की विरासत को मनाने में प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पीएम के साथ कपूर परिवार की कई तस्वीरें शेयर कीं।

एक तस्वीर में प्रधानमंत्री करीना को उनके बेटों तैमूर और जेह के लिए एक हस्ताक्षरित नोट देते हुए दिखाई दे रहे हैं। करीना ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी गर्मजोशी और ध्यान के लिए धन्यवाद। मेरे दादा की विरासत को सम्मानित करने में आपका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।"

इस अंतरंग समारोह में कपूर परिवार के प्रमुख सदस्य एक साथ आए। इसमें करीना के पति सैफ अली खान, चचेरे भाई रणबीर कपूर, मौसी नीतू कपूर शामिल थे। समूह ने प्रधानमंत्री के साथ खुलकर बातचीत की और भारतीय सिनेमा में राज कपूर के अद्वितीय योगदान पर चर्चा की।

‘राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल’ बॉलीवुड के सबसे सम्मानित फिल्म निर्माताओं में से एक को श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार है। यह उनकी कलात्मकता और उनकी फिल्मों के स्थायी जादू का जश्न मनाता है।

Web Title: Raj Kapoor 100th Birth Anniversary ​​Kapoor family met PM Modi Alia Bhatt wrote special note

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे